Recent Posts

Labels

RLD नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर वार

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

RLD नेता जयंत चौधरी पर हाथरस में हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर वार


लखनऊ। हाथरस में राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी निंदा की है। उन्होंने देश में लोकतंत्र की दुहाई दी है। और सरकार को अहंकारी और अराजक होने का सूचक करार दिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि 'राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी पर यूपी पुलिस द्वारा किया गया ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। विपक्षी नेताओं पर इस तरह की हिंसा?ये यूपी सरकार के अहंकार और सरकार के अराजक हो जाने का सूचक है। शायद ये भूल गए हैं कि हमारा देश एक लोकतंत्र है। जनता इन्हें ये याद दिलाएगी।


गौरतलब है कि आज जब राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें 5 लोगों के साथ अंदर जाने की अनुमति दी थी परंतु पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वहां भीड़ इकट्ठा थी और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने की जबरदस्ती की जिस पर पुलिस द्वारा उन पर लाठियां बरसाई गई। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं पर बैरीकेड्स तोड़ने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें