Recent Posts

Labels

Rajasthan Police Constable Admit Card Download 2020

सोमवार, 2 नवंबर 2020

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड पर नहीं जारी हुई सूचना, 6 नवंबर से राज्यभर में परीक्षा

Rajasthan Police Constable Admit Card Download 2020

Rajasthan Police Constable Admit Card 2020 : राजस्थान पुलिस की 5438 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होगी, लेकिन अभी तक प्रवेश पत्र जारी किए जाने को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर 10 दिन पहले जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 6 नवंबर से शुरू होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में अगल से सूचना जारी की जानी थी लेकिन रविवार को दोपहर बाद तक सूचना जारी नहीं की गई। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 17 लाख उम्मीदवार बेसब्री से प्रवेश पत्र जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग की ओर से जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।


पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ लॉगइन आईडी (SSO Id) के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

करीब 10 दिन पहले राजस्थान पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में सूचना प्रकाशित की थी। इस सूचना में अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र और परीक्षा केंद्र के  जिले के बारे में बताया गया था।

डायरेक्ट लिंक- Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Centre

राजस्थान पुलिस की लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थी अपनी ईमेल आईडी का इनबॉक्स भी चेक करते रहें। उम्मीद है कि कुछ घंटों में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधारे। अब इसे 6 नवंबर से कराया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें