Recent Posts

Labels

जयपुर ऑडी सवार युवतीयो पर पुलिस मेहरबान बिना FIR घर भेज दिया

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

जयपुर ऑडी सवार युवतीयो पर पुलिस मेहरबान बिना FIR घर भेज दिया 


जयपुर ऑडी सवार युवतीयो पर पुलिस मेहरबान बिना FIR घर भेज दिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रफ्तार का कहर इस कदर टुटा की एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसे में मरने वाला व्यक्ति कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के जयपुर आया हुआ था। लग्जरी कार ऑडी से टक्कर में व्यक्ति एक घर की छत पर जाकर गिरा और उसकी टांग कट गई। मृतक पाली का रहने वाला था।

शुक्रवार सुबह जयपुर के सोडाला में तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारी। इससे युवक हवा में करीब 30 फीट उछला और पास बने एक मकान की छत पर जा गिरा। उसका पैर कटकर अलग हो गया। कार में दो युवतियां सवार थी,
इस मामले में हिरासत में ली गई लड़की को पुलिस ने छोड़ दिया है. खास बात है कि उसके खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मर्तक के परिवार वालो ने शिकायत दर्ज नही करवाई

जानकारी के मुताबिक  हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 से अधिक थी। मृतक अपने साथी के साथ पाली से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के जयपुर आया था। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे से थी, इसके पुलिस वह मिशन कम्पाउंड की तरफ से अजमेर रोड की तरफ जाने के लिए एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें