Recent Posts

Labels

1 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 48 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, मिलेगी 65W की बैटरीसेल की टैगलाइन कंपनी ‘Connect for Real Diwali’ रखी है, जहां पर ग्राहकों को रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील दी जा रही है...

बुधवार, 11 नवंबर 2020

1 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 48 मेगापिक्सल 4 कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, मिलेगी 65W की बैटरीसेल की टैगलाइन कंपनी ‘Connect for Real Diwali’ रखी है, जहां पर ग्राहकों को रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील दी जा रही है...

Realme Narzo 20 Pro

Realme Narzo 20 Pro में क्वाड कैमरा दिया गया है.

रियलमी (Realme) ने सितंबर में अपनी नार्ज़ो 20 सीरीज़ (Narzo 20 Series) के तीन स्मार्टफोन पेश किए थे, और इसमें से एक पॉपुलर फोन नार्ज़ो 20 प्रो को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल रियलमी फेस्टीव डेज़ (Realme Festive days) चल रही है, जिसका आखिरी दिन 13 नवंबर है. सेल की टैगलाइन कंपनी ‘Connect for Real Diwali’ रखी है, जहां पर ग्राहकों को रियलमी के प्रोडक्ट्स पर अच्छी डील दी जा रही है. सेल में रियलमी C11, रियलमी C3, रियलमी Smart TV समेत रियलमी के पावर बैंक पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसी में बात करें कंपनी के दमदार फोन रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो की तो इसे भी सेल से सस्ते में घर लाया जा सकता है. Realme Festive days सेल में Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन 1000 रुपये की छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसके बाद आपपको इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 13,999 रुपये में, जबकि 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 15,999 रुपये में पेश किया गया है.


सेल में फोन को 1,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Realme Narzo 20 Pro



Realme Narzo 20 Pro के फीचर
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. फोन 20:9 के अस्पेक्ट और 90.50% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.  इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.

ये फोन एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है. पावर के लिए रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें