Recent Posts

Labels

Arnab Goswami arrest Live: क्या हुआ अर्णब गोस्वामी के साथ देखिए

बुधवार, 4 नवंबर 2020
Arnab Goswami arrest Live

Arnab Goswami arrest Live: अर्णब गोस्वामी ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। रिपब्लिक टीवी चैनल की ओर से दिखाए गए वीडियो में अर्णब कहते हैं कि उनके साथ प्रदीप पाटिल समेत 8 पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है और मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मुझे घर से उठाकर लाया गया है। यहां तक कि मेरे पैरों में जूते भी नहीं थे। अर्णब ने हाथ में जख्म भी दिखाया। इस बीच गोस्वामी को मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तारी किए जाने के बाद मीडिया जगत में भी हलचल है।


रिपब्लिक के प्रतिद्वंद्वी चैनल इंडिया टुडे ने भी अर्णब की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा है कि हमें उम्मीद है कि महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस सही फैसला लेंगे। इंडिया टुडे के इस बयान की क्लिपिंग को पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट किया है। चैनल ने कहा कि पत्रकार कानून से ऊपर नहीं हैं, लेकिन सरकार भी बदले की कार्रवाई के लिए कानून का बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकती।

इससे पहले गिरफ्तार कर अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान अर्णब ने कहा, ‘जनता जीतेगी..हम लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे और परमवीर मेरा कुछ नहीं कर सकते। वो मुझे चाहे जितना मारे। मैं जनता से अपील करता हूं आवाज़ उठाएं।’ बता दें कि गुरुवार की सुबह अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दो साल पहले आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में अरेस्ट किया गया है। उनके साथ दो अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए हैं। इन पर एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप है। एडिटोरियल लीडर्स की सबसे बड़ी संस्था एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की है। अर्णब गोस्‍वामी की ग‍िरफ्तारी के बाद महाराष्‍ट्र सरकार न‍िशाने पर आ गई है।

 
मुंबई पुलिस ने अरनब गोस्वामी को घर में घुस कर किया गिरफ्तार, मारपीट का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने ट्वीट कर कहा है क‍ि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्ट‍ियों ने एक बार फ‍िर लोकतंत्र को शर्मसार क‍िया है। गोस्‍वामी ने कहा है क‍ि मुझे पुल‍िस ने पीटा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज प्रेस की आजादी पर हमला हुआ है, आपातकाल की याद ताजा हुई। सोशल मीड‍िया भी अर्णब गोस्‍वामी की ग‍िरफ्तारी पर खेमों में बंट गया है। एक खेमा कह रहा है क‍ि भले ही अर्णब की पत्रकार‍िता आपत्‍त‍िजनक है, लेकि‍न इस तरह ग‍िरफ्तारी न‍िंदनीय है। दूसरा खेमा अर्णब को पत्रकार ही नहीं मान रहा। फैक्‍ट चेक‍िंग वेबसाइट ऑल्‍ट न्‍यूज के संस्‍थापक प्रतीक स‍िन्‍हा ने ट्वीट क‍िया- जो लोग दावा कर रहे या बता रहे क‍ि अर्णब गोस्‍वामी पत्रकार हैं, वे गलत सूचना फैला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें