आज मुंबई पुलिस ने जब से अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है मीडिया पर हल्ला हो रहा है और अर्नब की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया जा रहा है!
लेकिन जिस केस मे उन्हे गिरफ्तार किया गया है उस केस के बारे मे कम लोग ही जानते है कि आखिर मामला क्या है ?
अन्वय नायक की पत्नी ने यह लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी ने अपने ऑफिस का इंटीरियर जिस अन्वय नायक से करवाया उसने लोंन लेके पैसा लगाया। अर्नब ने उसका पैसा नहीं दिया लेकिन बैंक वालों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया।
अन्वय, अर्नब के सामने ख़ूब गिड़गिड़ाया, अपने परिवार का वास्ता दिया लेकिन अर्नब ने एक ना सुनी। उसने पुलिस का सहारा लिया लेकिन फडणवीस की भाजपा सरकार और अर्नब की भाजपा में पकड़ के आगे उसकी एक ना चली।
वो अर्नब के ऑफिस जाके मांग करता लेकिन अर्नब को सरकार ने जो Y श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है वो किसी को मिलने भी नहीं देती।
अंत में निराश अन्वय नायक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट (फोटो संलग्न) में अपनी माली हालात और अर्नब गोस्वामी द्वारा पैसे ना देने को जिम्मेदार ठहराया।
लेकिन फडणवीस सरकार ने इस मुद्दे को दबा दिया। ठाकरे की सरकार बनने पे अन्वय की बीवी ने गुहार लगाई तब जाके FIR हुईं। इसी केस में अर्नब को अरेस्ट किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें